KTM RC 390 (2021)







  हम सभी जानते है कि 2 व्हीलर मार्केट में KTM बाइक्स क्या जगह रखती है।  KTM की बाइक्स हर कोई नहीं खरीदता, यहां बात पैसो की नहीं है यहां बात है शौक की। 
 KTM की बाइक्स पैसो मे थोड़ी महंगी तो होती है मगर इस बाइक का कोई जवाब भी नहीं है। जब भी ये आपकी बगल से गुज़रती होगी तो आप एकबार इसे पलट के वापस जरूर देखते होंगे इस बाइक की यही एक मात्र खासियत नहीं है ये गति के मामले मे भी हवा से बाते  करती है।
 यह बाइक 150 से भी अधिक की स्पीड आसानी से प्राप्त कर लेती है।
 वैसे तो यह बाइक मार्किट में पहले से ही उपस्थित है मगर इस बार KTM ने इसे थोड़ा और बेहतर बनाके मार्किट में उतरने की सोची है। और क्योंकि इसका लूक भी कई टाइम से यही चल रहा है तो उसमे भी कुछ परिवर्तन करने की सोची है।
ktm rc 390 में 373.3 cc का इंजिन लगा है जो की 43.5 ps की  पावर तथा ३६ nm का torque प्रदान करती है इस बाइक में doul channel abs braking सिस्टम लगा है जो की ब्रेक्स के मामले में इसे बेहतरीन बनाती है।
 इस बाइक में फ्यूल टैंक थोड़ा छोटा है जो मात्र 9.5  L का है। 

Comments

Popular posts from this blog

Tvs Apache RTR 310 Full Detail & Launch Date

Hero Xpulse 400: The Next Big Thing in Adventure Biking

Komaki XGT X5 Highlights