Ola Electric Ola Scooter
क्या वाकई एलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर या फिर इलेक्ट्रिक कार इंडिया का भविष्य है। अगर ऐसा है तो ओला कंपनी की ये कोसिस वाकई कबीले तारीफ है। तो चलो सुरु करते है और जानते है की ये हमारे पैमाने पर खरा उतरती है या नहीं। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी मे AC Brushless की मोटर लगाई गई है यह मोटर 6000 W की पावर क साथ 50 Nm का Torque प्रदान करती है। इस स्कूटी में अगले और पिछले पहिये में डिस्क ब्रेक लगे है जो की इसे ब्रेकिंग के मामले में थोड़ा बेहतर बनती है। यह बाइक एक चार्जिंग पॉइंट क साथ आती है जहा से आप इसे चार्ज कर पाएंगे। इस स्कूटी का वजन महज 74 kg है। अगर हम बात करे इस स्कूटी के ड्राइव सिस्टम की तो वह बेल्ट ड्राइव पर आधारित है ।